औरैया, नवम्बर 3 -- ठंड दस्तक दे चुकी है, लेकिन प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अधिकांश बच्चों को अब तक यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूते-मोजे के लिए मिलने वाली धनराशि नहीं मिल सकी है। जिले में करीब 70 फीसदी अभिभावकों के खातों में राशि नहीं पहुंची है। कुछ ब्लॉकों में तो यह स्थिति और ज्यादा गंभीर है, जहां 80 फीसदी से अधिक बच्चों को अभी धनराशि नहीं मिली है। बता दें कि हर वर्ष बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूते-मोजे खरीदने के लिए छात्रों के अभिभावकों के बैंक खाते में 1200 रुपये भेजे जाते हैं। लेकिन इस बार प्रक्रिया काफी धीमी है, जिससे हजारों बच्चों को सर्दी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आधार व जन्म प्रमाण पत्र में गड़बड़ी बनी वजह शिक्षा विभाग के अनुसार कई छात्रों के आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र में त्रुटियां हैं। दस्तावेज...