आगरा, दिसम्बर 20 -- जनपद में लगातार पढ़ रही गलनभरी सर्दी व कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर रखा है। कोहरे की वजह से लोग सुबह व शाम यात्रा करने से बचने लगे हैं। हाईवे व सड़कों पर शाम होते ही वाहनों की रफ्तार धीमी पढ़ने लग जाती है। वायु प्रदूषण की वजह से अस्थमा के रोगियों की संख्या में एक बार फिर वृद्धि होने लगी है। शनिवार की सुबह भी घने कोहरे से लोग रूबरू हुए। न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने से लोगों ठिठुरन का एहसास कराया। दिन में भी अधिकतम तापमान गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। दोपहर बाद धूप निकली तो लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली। दोपहर बाद फिर से आसमान में धुंआ व धुंध की परत गहरी होना शुरू होने के कारण लोग अपने घरों की ओर रूख कर किए। कोहरे व सर्दी का असर बाजारों पर पड़ रहा है। शहर व कस्बों के बाजार शाम के समय सूने हो जाते हैं। ...