फतेहपुर, दिसम्बर 6 -- फतेहपुर। सर्दी का मौसम शुरू हो गया, लेकिन दोआबा में परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 35 सौ बच्चों को अभी तक स्वेटर, ड्रेस, जूता-मोजा के लिए शासन की तरफ से मिलने वाली धनराशि उनके अभिभावकों के खाते में नहीं भेजी जा सकी। बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनने के कारण यह समस्या खड़ी हुई है। जिले में दो लाख 15 सौ बच्चों के सापेक्ष एक लाख 98 हजार अभिभावकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेजी जा चुकी है। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार की ओर से दोपहर में पका-पकाया भोजन, नि:शुल्क पुस्तकों के अलावा यूनिफार्म के लिए 12 सौ रुपये दिए जाते हैं। जिले के परिषदीय स्कूलों में कुल 2 लाख 1 हजार 500 बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें 1 लाख 98 हजार बच्चों को डीबीटी की धनराशि अब तक अभिभावकों के बैंक खाते में नहीं भेजी जा चुकी है। अभ...