पूर्णिया, नवम्बर 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सर्दी का मौसम स्वास्थ्य दृष्टिकोण से बेहतर माना जाता है। बाजार में उपलब्ध गुणकारी आंवला से जहां विटामिन सी प्रचूर मात्रा में मिल रहा है, वहीं गुनगुनी धूप में बैठने से विटामिन डी सेहत को संवार रहा है। शहर में हर चौक-चौराहे पर विटामिन सी का खजाना आंवला की बिक्री जोर शोर से हो रही है। ठंड आने के साथ ही लोग सुबह-सुबह अपने अपने घर के छत और दरवाजा पर छोटे छोटे बच्चे के साथ धूप सेकने के लिए डटे रहते हैं। लोग बच्चों को धुप सेकने से होने वाले फायदा को विस्तार पूर्वक जानकारी देकर सूर्य की महत्व की जानकारी देते हैं। इसके अलावा गुणकारी आंवला को लेकर लोगों में डिमांड बढ़ जाती है। हालांकि कई लोग अपने अपने घर-दरवाजा पर आंवला का पौधा लगाकर आंवला फल खाते हैं। गुणकारी आंवला खाने से काफी फायदा होने के ...