एटा, जनवरी 15 -- कड़ाके की सर्दी में सांस उखड़ने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र के गांव नगला माही निवासी 70 वर्षीय किशनपाल पुत्र नौबत सिंह को नाती रवि कुमार देरशाम गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर आया। जहां चिकित्सक ने जांच करने के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। मृतक के साथ आये नाती रवि कुमार ने बताया कि उसके बाबा की देरशाम सांस नहीं बैठ रही थी। सांस लेने में दिक्कत होने पर वह उनको उपचार के लिए इमरजेंसी लेकर आये। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। टीबीसीटी ओपीडी में पहुंच रहे 10-15 सांस लेने में दिक्कत होने के मरीज कड़ाके की सर्दी पड़ने से 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने की समस्या हो रही है। मेडिकल कालेज की टीबीसीडी ओपीडी में प्रतिदिन 10 से 15 मरीज सांस लेने में...