रामपुर, नवम्बर 22 -- सर्दी के मौसम ने सांस रोगियों की समस्या बढ़ा दी है। सांस रोगी दिक्कत होने पर जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। हर रोज ओपीडी में 40 से 50 सांस के रोगी उपचार को पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार वातावरण में प्रदूषण व अन्य कारणों से यह समस्या हो रही है। शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 795 मरीजों ने पंजीकरण कराया और इनमें से करीब 10 फीसदी मरीज सांस से जुड़ी समस्याओं के थे। इसके अलावा यहां पर वायरल जनित बीमारियों में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज भी काफी थे। कुछ मरीज आंखों में संक्रमण और जोड़ों में दर्द की समस्या लेकर चिकित्सक के पास परामर्श लेने के लिए पहुंचे थे। वरिष्ठ चिकित्सक डा. दशरथ सिंह ने बताया कि इन दिनों बुखार, सर्दी के मरीजों के साथ-साथ सांस के मरीज भी अधिक संख्या में आ रहे हैं। ऐसे मरीजों को खानपान और लाइफस्ट...