पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- पीलीभीत। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते सांस के मरीजों के साथ ही बुखार और जुखाम बढ़ रहा है। जन आरोग्य मेले में भी इन्ही मर्ज के रोगी अपने अपने तीमारदारों के साथ पहुंचे। जिले में 32 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों ने पहुंच कर उपचार लिया। जिन केंद्रों पर जांच की सुविधा नहीं थी वहां सोमवार को मेडिकल कॉलेज पहुंच कर जांच कराने को कहा गया। जिले में सर्दी के दौरान लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में सर्दी, जुकाम, बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रही। बड़ी संख्या में बुखार पीड़ित बच्चों को लेकर परिजन इलाज कराने पहुंचे। सर्दी के चलते सांस संबंधी परेशानी वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। स्वास्थ्य मेले में कई बुजुर्ग सांस लेने म...