उरई, नवम्बर 18 -- -मैंस से लेकर अपराध समीक्षा करते हुए दिए कडे़ दिशा निर्देश उरई। संवाददाता रेलवे पुलिस के क्षेत्राधिकारी झांसी ने जीआरपी थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मैंस के साथ ही अपराध की समीक्षा करते हुए जीआरपी एसओ नागेंद्र सरोज को प्राथमिकता के साथ विवेचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण िकए जाने की हिदायत दी। पिछले दिनों राप्तीसागर एक्सप्रेस में हुई लाखों की चोरी में कहा, टीमें सख्ती के साथ काम कर रही है। जल्द ही पर्दाफाश होगा। मंगलवार को जीआरपी सीओ ने उरई रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने का औचक निरीक्षण किया। दोपहर को आए क्षेत्राधिकारी ने थाने में साफ सफाई के साथ ड़्यूटी रुम को देखा। तैनात कर्मियों को दस्तावेजों का रखरखाव बेहतर ढंग से किए जाने के निर्देश दिए। मैंस के बाद उन्होंने थाने में अपराध समीक्षा की। इसमें व...