नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- सर्दियों का मौसम शुरू होते ही स्किन केयर करने की जरूरत ज्यादा होने लगती है। इस मौसम में चेहरे से लेकर पांव तक की त्वचा फटने लगती है और ड्राई हो जाती है। कई लोगों के होंठ सर्दी शुरू होने से पहले ही फटना शुरू हो जाते हैं। होठों में छिपी मुस्कान के साथ चेहरे की खूबसूरती भी दिखती है। ऐसे में अगर मुस्कुराहट के साथ फटे होंठ दिखे, तो अच्छा नहीं लगता। ड्राई लिप्स के लिए कई लिप बाम आते हैं लेकिन इन्हें लगाने से होंठ काले भी हो जाते हैं। अगर आप भी फटे हुए होंठ से परेशान हैं तो आयुर्वेद एक्सपर्ट आचार्य बालकृष्ण ने इसके लिए घरेलू उपचार बताए हैं।क्या करना है आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, आपको सरसों का तेल हथेली में लेना है और इसे रात में सोने से पहले नाभि पर लगा लेना है। नाभि से शरीर की नसें जुड़ी होती है। नाभि पर तेल लगाने से हों...