सीतापुर, नवम्बर 17 -- सीतापुर, संवाददाता। अमूमन सर्दी का मौसम आते ही बाजारों में खासकर हरी सब्जियों की भरमार होती है और दाम भी काफी कम हो जाते हैं। लेकिन इस बार हालात कुछ अलग दिख रहे हैं। सर्दी की शुरुआत के साथ ही सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया जा रहा है, जिससे आम उपभोक्ताओं का किचन का बजट बिगड़ने लगा है। सबसे ज्यादा असर टमाटर पर देखा जा रहा है, महज एक सप्ताह में टमाटर की कीमतें दोगुनी हो गई है। एक सप्ताह पहले 40 रुपये किलो में मिलने वाला टमाटर 80 रुपये किलो बिका। व्यापारियों के अनुसार आपूर्ति कम और मांग अधिक होने के कारण दामों में तेजी आई है। अगर यही रफ्तार जारी रही तो आने वाले दिनों में टमाटर आम उपभोक्ताओं की पहुंच से दूर हो सकता है। वहीं आलू की कीमतों में भी पिछले एक सप्ताह में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मौजूदा समय मे नया आल...