हरिद्वार, दिसम्बर 20 -- ऊर्जा निगम सोमवार से ज्वालापुर क्षेत्र में बिजली के तार बदलने का काम शुरू करेगा। मरम्मत के नाम पर दिन में चार घंटे की बिजली कटौती की सूचना जारी की गई है, जिससे करीब 30 हजार की आबादी प्रभावित होगी। दूसरी ओर, लोग सर्दियों में आए दिन हो रही बिजली कटौती से परेशान हैं। उनका आरोप है कि अक्तूबर में दीवाली से पहले सभी उपसंस्थानों की टेस्टिंग, अनुरक्षण और मरम्मत के नाम पर बिजली कटौती की गई थी। लेकिन, नवंबर और दिसंबर में भी काम पूरे नहीं हो पाए हैं। हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिजली गुल हो रही है। आरोप है कि चार घंटे की घोषित कटौती के बावजूद सात घंटे तक बिजली गुल हो रही है। उपभोक्ता अनुज गुप्ता, पंकज चौहान, अतुल गुप्ता, वंशज वर्मा, पारस चौहान और शौकत गौड़ ने आरोप लगाया कि पहले अघोषित कटौती होत...