औरैया, नवम्बर 10 -- अछल्दा क्षेत्र में ठंडी हवाओं के साथ हवा में मौजूद धूल-धुआं और तापमान में तेज उतार-चढ़ाव के चलते सर्दी से जुड़ी श्वसन संबंधी बीमारियों में अचानक वृद्धि दर्ज की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी की ओपीडी में इन दिनों रोजाना लगभग 200 मरीज पहुंच रहे हैं। जिनमें अधिकांश महिलाएं, बुजुर्ग और छोटे बच्चे हैं। मरीजों की शिकायतें सामान्यत: लगातार खांसी, नाक बहना, गले में खराश, छींकें और श्वास में तकलीफ की रही हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह से खांसी-जुकाम और एलर्जी के मामलों में स्पष्ट उछाल दिख रहा है। मौसम और प्रदूषण के समन्वय से वायरल संक्रमण का प्रसार बढ़ा है। यदि प्रदूषण का स्तर इसी तरह बना रहा तो आने वाले दिनों में और अधिक लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं। डॉ. जितेंद्र ने यह भी चेतावनी दी...