लखनऊ, दिसम्बर 27 -- केजीएमयू व लोहिया की ओपीडी में बीपी बढ़ने पर पहुंच रहे मरीज 30 प्रतिशत ओपीडी मरीजों का दवाओं के बावजूद बीपी गड़बड़ पुरानी दवाओं से ब्लड प्रेशर नहीं आ रह काबू में लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। सर्दी में ब्लड प्रेशर बेकाबू हो रहा है। दिल के मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मरीज घबराहट, सीने में भारीपन और दर्द जैसे लक्षणों के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं। डॉक्टर जांच के बाद मरीजों की दवाओं में सुधार कर रहे हैं। काफी मरीजों को ब्लड प्रेशर की दवा बढ़ाने की सलाह दी जा रही है। केजीएमयू व लोहिया संस्थान के कॉर्डियोलॉजी विभाग की ओपीडी में दिल के मरीजों की संख्या में 30 प्रतिशत तक का इजाफा हो गया है। इमरजेंसी में भी हार्ट अटैक व हार्ट फेल के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो गई है। लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग की ओपीडी में मरीजों की संख्या 400 के...