रामपुर, जनवरी 15 -- सर्दी की वजह से लोगों में बुखार और गले से जुड़ी समस्याओं में इजाफा हो रहा है। जिला अस्पताल में ऐसे मरीज काफी पहुंच रहे हैं। वरिष्ठ फिजीशियन डा. डीके वर्मा ने बताया कि इन दिनों सर्दी का मौसम अपने चरम पर है। ऐसे में सर्दी से बचाव न करने पर लोग बीमार हो रहे हैं। लोगों में खांसी, गले में संक्रमण और सर्दी बुखार जैसी दिक्कतें सामने आ रही हैं। इसीलिए लोगों को सर्दी से बचाव करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सर्दी में गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें और धूप निकलने पर धूप में जरूर बैठे। घर से बाहर निकलते समय कान और नाक को ढंक लें। ऐसे मौसम में छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अपनी सेहत पर ध्यान देने की जरूरत होती है, इसीलिए उनको सर्दी से बचाकर रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...