हाथरस, दिसम्बर 20 -- सर्दी में बिजली गुल, हर रोज गुल हो रही बिजली उधोग धंधे हो रहे प्रभावित शहर से देहात तक लाइनों में ब्रेक डाउन से लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी विभागीय कर्मी जुटे फॉल्ट की समस्या को दूर करने में, कामकाज हो रहा प्रभावित हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। सर्दी के मौसम में बिजली की खपत बढ़ गई है। शहर से देहात तक बिजली लाइनों में फॉल्ट हो रहे हैं। लाइनों में ब्रेक डाउन के चलते कई कई घंटे बिजली गुल हो रही है। बिना बिजली के लोग कामकाज प्रभावित हो रहा है। उधोग धंधे भी प्रभावित हो रहे हैं। लोगों को मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय कर्मी फॉल्ट की समस्या को दूर करने में जुटे हुए हैं। हाथरस जिले में 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख से अधिक बिजली की आपूर्ति होती है। जिले में हर रोज सात सौ एमबीए बिजली की खपत होती है। अब सर्दी बढ़ने के ...