हापुड़, नवम्बर 19 -- गढ़मुक्तेश्वर। लगातार ठंडे हो रहे मौसम में लोग लापरवाही के कारण बीमारी का शिकार हो रहे हैं। सुबह-शाम गर्म कपड़ों से परहेज के कारण बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। अस्पतालों में रोजाना 100 से 150 मरीज बुखार, खांसी, जुकाम और गले में खराश के आ रहे हैं। नवंबर माह की शुरुआत से ही मौसम में ठंडक बढ़ने लगी थी। सुबह-शाम की सर्दी और दिन में तेज धूप लोगों को बीमार कर रही है। सुबह घर से निकलने वाले लोग गर्म कपड़ों से परहेज कर रहे हैं। वहीं रात को सर्द मौसम भी उन्हें अपनी चपेट में लेकर बीमार कर रहा है। दोपहिया वाहन चालक सबसे अधिक बुखार, खांसी, जुकाम और गले की खराश से परेशान हैं। डाक्टर मोहब्बत अली ने बताया कि दिन रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। क्लीनिक खुलने से पहले ही मरीज दुकान बाहर लाइन में खड़े हो जाते हैं। मरीजों की लाइ...