नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- सर्दी में बाइक चलाना या कहीं बाहर निकलने के बाद खासकर जब ठंडी हवाएं चल रही हों, शरीर में तेज ठंड लगती है। ऐसे में खुदको पूरी तरह कवर रखना जरूरी है, ताकि ठंडी हवाओं का बहाव आपकी बॉडी में न लगे। इस स्थिति में हाई नेक हुडी ट्राई कर सकते हैं। हाई नेक हुडी में बॉडी पूरी तरह कवर हो जाती है, और बॉडी में हवा नहीं लगती। इस तरह आपको रिलैक्स महसूस होता है। Flipkart पर हाई नेक हुडी की वैरायटी उपलब्ध है, जिन्हें आप आकर्षक डिस्काउंटेड प्राइस पर आर्डर कर सकते हैं। ऑफिस से लेकर कॉलेज वियर के तौर पर कैरी करने के लिए ये बेस्ट रहेंगे। इतना ही नहीं आउटिंग हो या शॉपिंग, इन्हें अपने अनुसार कभी भी स्टाइल कर सकते हैं। PATOIS की हुडेड स्वेटशर्ट का लुक कमाल का है। इसकी फैब्रिक और इसका एलिगेंट रंग दोनों यूनिक है। इस हुडी को बाइक चलाते हुए कै...