रुडकी, दिसम्बर 15 -- सर्दी के बढ़ते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में नाक, कान और गले के मरीज बढ़ गए हैं। मौसम में ठंडक बढ़ने से बच्चों के साथ-साथ बड़े भी खांसी-जुकाम की चपेट में आ रहे हैं। इसमें प्रतिदिन 150 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। सर्दी के बढ़ते प्रकोप के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वायरल नाक, कान, खांसी के मरीजे काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अनुज सिसोदिया ने बताया कि इस समय उपचार में लापरवाही की वजह से नजला-जुकाम कानों तक को भी प्रभावित कर रहा है। कानों में भारीपन के साथ ही दर्द की शिकायत भी बढ़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...