हाथरस, दिसम्बर 11 -- हाथरस। शीतलहर के दौरान निराश्रित/असहाय/गरीब व्यक्तियों/परिवारों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से वर्तमान समय में 5554 कम्बल वितरित किये जाने हेतु कम्बल आपूर्तिकर्ताओं को निर्देश दे दिये गये है। तहसीलो द्वारा कम्बल वितरित हेतु कार्यवाही अविलम्ब की जायेगी। जिले में कुल 11 शेल्टर होम/रैन बसेरो का संचालन किया जा रहा है, जहाॅ पर लोग निशुल्क ठहर सकते है। नोडल अधिकारी व केयर टेकर रैन बसेरों में लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जायेगी। जनपद में कुल 167 स्थानों पर अलाव जलाये जायेगें जलते हुए अलावो की फोटो आपदा पहरी ऐप के माध्यम से अपलोड किये जायेगे। जिनकी माॅनिटरिग जिला आपदा प्रबधन प्राधिकरण एंव राहत आयुक्त कार्यलय लखनऊ द्वारा की जायेगी। शीतलहर,ठण्ड,पाला के दौरान निराश्रित,असहाय,गरीब व्यक्तियों,परिवारों को ठंड से राहत पहुंच...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.