पीलीभीत, दिसम्बर 21 -- पीलीभीत, संवाददाता। जिला न्यायाधीश रवींद्र कुमार चतुर्थ, डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और एसपी अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश ने कारागार में बंदियों के किशोर, पुरुष बैरक, महिला बैरक सहित अन्य बैरकों, भोजनालय, अस्पताल और लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों से बातचीत करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। जिला न्यायाधीश ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बीमार बंदियों से बातचीत करते हुए उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। डॉक्टर को निर्देश दिए कि बीमार बंदियों की स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था देखी। इस मौके पर अपर जिला जज सुनील कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंगल...