बिहारशरीफ, नवम्बर 30 -- सर्दी में पशुओं को शेड में रखें, शाम को नीम का धुआं करें सर्दी में पशुओं को शेड में रखें, शाम को नीम का धुआं करें विंडीडीह में शिविर लगाकर 53 पशुओं का किया गया उपचार बांझपन से ग्रसित 16 पशुओं का भी किया गया इलाज फोटो: नालंदा एनिमल : विंडीडीह गांव में पशु चिकित्सा सह जागरूकता शिविर में पशुपालकों को जागरूक करते चिकित्सक डॉ. मिथिलेश। नालंदा, निज संवाददाता। पशु एवं मत्स्य संस्थान विभाग के द्वारा सिलाव प्रखंड के विंडीडीह गांव में पशु चिकित्सा सह जागरूकता शिविर लगाया गया। कुल 53 पशुओं का उपचार किया गया और पशुपालकों को उनके पालन-पोषण तथा रोगों से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, पटना के शोध पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार ने पशुपालकों को महत्वपूर्ण सलाह देते हुए कहा कि सर्दी के मौसम म...