पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- आज मानव और वन्यजीवों के सहअस्तित्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही बाघ एक्सप्रेस सर्दी में फिर शुरू हुई। जागरूकता अभियान के तहत आज यह अभियान ग्राम नौरंगा बाद में पहुंचा। लोगों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। पीलीभीत टाइगर रिजर्व और एमथ्रीएम फाउंडेशन के सहयोग से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना की गई। कार्यक्रम में लगभग 170 लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान बाघ एक्सप्रेस में लगी टीवी के माध्यम से मानव और वन्यजीवो के सहअस्तित्व से जुड़ी छोटी-छोटी फिल्म , नुक्कड़ नाटक और संवाद सत्रों के माध्यम से स्थानीय लोगों को वन्यजीव संरक्षण और उनके साथ सामंजस्यपूर्ण जीवन जीने के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन बाघ मित्र राजीव कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बाघ मित्र अतुल सिंह, सन...