संभल, नवम्बर 26 -- रेलवे द्वारा चंदौसी से होकर तीन ट्रेनें दिसंबर से सर्दी के मौसम को देखते हुए बंद की जा रही हैं। इनमें दो पैसेंजर ट्रेनें समेत एक साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। पैसेंजर ट्रेन बंद होने से स्थानीय यात्रियों को ठंड के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही ट्रेन बंद होने से प्लेटफॉर्म पर खाने-पीने का सामान बेचने वाले वेंडर भी प्रभावित होंगे। रेलवे प्रशासन एक दिसंबर से मुरादाबाद-चंदौसी-बरेली रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन, दिल्ली से बरेली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन तथा कामाख्या एक्सप्रेस को रद्द करने जा रहा है। दिल्ली-बरेली आने-जाने के लिए दिल्ली-बरेली पैसेंजर ट्रेन से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। यह ट्रेन आमजन के लिए बेहद उपयोगी है। इसी तरह मुरादाबाद से बरेली जाने वाली ट्रेन सुबह 9:00 बजे...