फतेहपुर, दिसम्बर 6 -- फतेहपुर। दिसम्बर माह की शुरुआत में ही गलन भरी सर्दी लोगों को सताने लगी है। बावजूद इसके निराश्रितों सहित रेलवे व रोडवेज के यात्रियों को राहत देने के लिए अभी तक नगर पालिका द्वारा अस्थाई रैन बसेरा बनवाना मुनासिब नहीं समझा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया तक पूरी हो चुकी है। इसके कारण खासकर रात में रुकने वाले यात्रियों को खासी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। नगर पालिका द्वारा रेलवे स्टेशन सहित रोडवेज बसस्टाप व सदर अस्पताल में अस्थाई रैन बसेरा बनवाया जाता रहा है। जहां निराश्रितों के साथ ही यात्रियों व तीमारदारों को सिर छुपाने में आसानी रहती है। लेकिन सर्दी का सितम शुरू होने के बावजूद अब तक रैन बसेरा की कवायद शुरू न होने के कारण यात्रियों संग निराश्रितों को सर्द रातें ट्रेनों का इंतजार करने के दौरान खुले में काटनी पड़ रही हैं। इसके ब...