गिरडीह, दिसम्बर 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। घटते तापमान के साथ सर्दी भी कंपाने लगी है। रात में घरों से निकलनेवाले लोग, रिक्शा चालक, बेघर मजदूर और रात्रि प्रहरी पुलिसकर्मी भी सड़कों के किनारे ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं, वहीं नगर निगम से शहर में कहीं भी अलाव की व्यवस्था अबतक नहीं की गई है। हालांकि जो रैन बसेरा हैं भी तो उसके संदर्भ में यह कहा जाता है कि अव्यवस्थाएं हावी है। गद्दे व अन्य चादर इतने गंदे रहते हैं कि लोग वहां ठहरने में भी हिचकते हैं। झंडा मैदान, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित कई ऐसी जगह है, जहां गरीब -असहाय को खुले आसमान में रात काटते देखा जा सकता है। इधर सर्दी बढ़ने के साथ शहर में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। निगम प्रशासन गरीबों की इन परेशानियों पर न तो सजग दिख रही है और न इसके जिम्मेवार अधिकारी अलाव की व्यवस्था पर कोई...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.