फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 23 -- सिवारा। कस्बा सिवारा के िबजली उपकेन्द्र से आपूर्ति बाधित होने के कारण क्षेत्र के लगभग 70 गांव में रात भर अंधेरा छाया रहा। बिजली कर्मी फाल्ट खोजने में लगे थे। तब कहीं मंगलवार को सुबह 11 बजे बिजली आपूर्ति सुचारू रुप से शुरू हो सकी। सोमवार को मुख्य लाइन में फाल्ट आने के चलते सिवारा बिजली उपकेंद्र बंद हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली संकट गहरा गया। कस्बा सिवारा सहित आसपास के सभी गांव रात भर अंधेरे में डूबे रहे। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह बीते सात दिनों के भीतर चौथी बार है जब बिजली व्यवस्था में बड़ी खराबी आई है और आपूर्ति दस घंटे से अधिक समय तक ठप रही है। इस लचर व्यवस्था को लेकर उपभोक्ताओं में गहरा रोष है । सिवारा विद्युत उपकेन्द्र लगातार 18 घंटे तक बंद होने के कारण लोगों के मोबाइ...