रामपुर, नवम्बर 14 -- रामपुर। सर्दी बढ़ने से लोगों के जोड़ों में दर्द होने की समस्या बढ़ने लगी है। सरकारी अस्पतालों में इन दिनों बड़े-बुजुर्गों में सर्वाधिक यह समस्या सामने आ रही है। जोड़ों में दर्द और अकड़न के मरीज अधिक आ रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि सर्दी से बचाव करना बेहद जरूरी है। बड़े-बुजुर्ग और बच्चों को सर्दी से बचाकर रखें। चिकित्सकों ने बताया कि सर्दी में गर्म पानी पीयें और जोड़ों में दर्द होने पर गर्म पट्टी से सिकाई करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...