संभल, दिसम्बर 18 -- जिले में बीते चार दिनों से भयंकर सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है। कड़ाके की ठंड का असर अब स्कूली शिक्षा व्यवस्था पर साफ नजर आने लगा है। सर्दी के चलते स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण कई स्कूलों में बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। न तो कक्षाओं में हीटर की व्यवस्था है और न ही बैठने के लिए उचित साधन। ठंडी जमीन पर बैठने से बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। अभिभावकों में भी बच्चों की तबीयत को लेकर चिंता बढ़ गई है, जिसके चलते कई लोग बच्चों को स्कूल भेजने से परहेज कर रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से अब तक ठंड से बचाव को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अगर जल्द ही स्कूलों में ठंड से बचाव के इंतजाम नहीं ...