लखनऊ, नवम्बर 17 -- वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल (डफरिन) की प्रमुख अधीक्षिका डॉ. ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि सर्दी के समय शिशु का जन्म होने पर उसे सात दिन बाद नहलाएं, जबकि गर्मियों में तीन दिन बाद नहलाना चाहिए। समय से पहले जन्मे बच्चे का वजन जब तक 2.5 किग्रा या उससे अधिक न हो जाए तो उसे नहीं नहलाएं, बल्कि साफ सूती कपड़े से पोछें। प्रदेश में 15 से 21 नवंबर तक नवजात शिशु देखभाल सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में डफरिन के एमबीएनसी ट्रेनिंग कक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि इस साल नवजात शिशु देखभाल सप्ताह की थीम है- एवरी टच, एवरी टाइम, एवरी बेबी, जो कि नवजात के जीवन की सुरक्षा और प्रत्येक देखभाल प्रक्रिया में सावधानी एवं संवेदनशीलता की आवश्यकता पर बल देती है। उन्होंने कहा...