नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- सर्दियां कई समस्याएं लेकर आती हैं और खासतौर पर त्वचा के लिए। त्वचा चिटकने लगती है और सफेद दिखने लगती है। चेहरे पर ड्राईनेस इतनी हो जाती है कि फेस डल दिखता है। ऐसे में महिलाएं और पुरुष कई क्रीम-लोशन, सीरम लगाते हैं लेकिन इससे कम समय के लिए ही फायदा मिलता है। अगर आप अपना चेहरा खिला-खिला और सॉफ्ट बनाकर रखना चाहती हैं, जिससे कोई साइड इफेक्ट्स भी ना हो। तो कुछ घरेलू पर असरदार उपायों को आजमाकर देख लीजिए। चलिए बताते हैं सर्द हवाओं के बीच रूखी त्वचा को अलविदा कैसे कहना है। 1- गुलाब जल- गुलाब जल हर किसी के पास होता है। गुलाब जल में खासतौर से विटामिन A, B3, C, D और E, एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। ये त्वचा को सॉफ्ट बनाते है और चिटकने से बचाते हैं। सुबह फेस वॉश करने के बाद गुलाब जल लगाएं। 2- कोकोनट ऑयल- नारियल तेल आज से काफी सालो...