कानपुर, दिसम्बर 30 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जिले में कड़ाके की सर्दी में मजदूरों के समक्ष रोजगार का संकट बन रहा है। निर्माण कार्य से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की काम नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गई है। कोहरे व सर्दी के साथ दिन छोटा होने के कारण निर्माण करा रहे ठेकेदारों ने मजदूरों की संख्या घटा दी है। बहुत कम संख्या में मजदूरों को काम मिल पा रहा है। परेशान मजदूर काम की तलाश में भटक रहे हैं। कड़ाके की सर्दी व कोहरे ने दिहाड़ी मजदूरों की मुसीबत बढ़ा दी है। हालात यह है कि निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदारों ने दिन छोटा होने के साथ ही कड़ाके की सर्दी में काम कराने में घाटा देखकर मजदूरों की संख्या काफी कम कर दी है। बड़ी संख्या में बाहरी मजदूर तो काम नहीं मिलने से अपने घरों को रवाना हो चुके हैं, जबकि स्थानीय दिहाड़ी मजदूरों के समक्ष काम नहीं मिलने से रोजी-रोटी क...