पूर्णिया, दिसम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।ठंड बढ़ने के साथ ही बाजार में फलों की बहार है। मंहगी कीमत के बावजूद फलों की बिक्री जोरों पर है। सेब, नारंगी, किन्नू, अमरूद के साथ ठंड के समय में शकरकंदी की मांग भी कुछ कम नहीं है। शहर के विभिन्न बाजारों में शकरकंद की बिक्री जोरों से हो रही है। मधुबनी बाजार, जनता चौक, भट्ठा बाजार, खुश्कीबाग, गुलाबबाग, हरदा आदि बाजार में शकरकंदी की खूब खरीददारी हो रही है। शकरकंद फल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। इस वजह से लोगों में इसकी खरीददारी को लेकर दिलचस्पी बढ़ने लगी है। उबालकर खाने के अलावा कुछ लोग अलाव में शंकरकर को पकाकर खाते हैं। लोग शकरकंद में दूध मिलाकर भी बड़े चाव से खाते हैं। उपवास करने वाले उपासक को भी शकरकंद दूध काफी पसंद आता है। विभिन्न बाजारों में शकरकंद की कीमत 50 रुपए प्रति किलो है। अभ...