उरई, जनवरी 4 -- उरई। शीतलहर को देखते हुए रामपुरा चिकित्साधीक्षक प्रदीप राजपूत ने गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की विशेष देखभाल की अपील की है। कहा सर्द मौसम में गर्भवती महिलाओं को नियमित जांच करानी चाहिए। गर्म व स्वच्छ वातावरण में रहना चाहिए तथा संतुलित आहार व पर्याप्त तरल पदार्थ लेना आवश्यक है। चिकित्साधीक्षक ने शिशुओं को ठंड से बचाने के लिए उन्हें गर्म कपड़ों में रखने, खुले में ठंडी हवा से दूर रखने, समय पर टीकाकरण कराने और किसी भी प्रकार के सर्दी-जुकाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और जरूरत पड़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल में संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...