संवाददाता, दिसम्बर 16 -- लखीमपुर खीरी में दिसंबर की कड़ाके की ठंड के बीच बेल के वृक्ष पर फूल खिलने की दुर्लभ घटना सामने आई है। यह नजारा न सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए आश्चर्य का कारण बना है, बल्कि कृषि वैज्ञानिक भी इसे असामान्य और अजूबा मान रहे हैं। आमतौर पर बेल में फरवरी से अप्रैल के बीच फूल आते हैं, लेकिन इस बार तय समय से करीब तीन महीने पहले ही पेड़ पर चमकीले लाल रंग के फूल दिखाई दिए हैं। खीरी जिले के गोला क्षेत्र के कोंधवा गांव में 35 साल से अधिक समय बाद लोगों ने बेल के फूलों को स्पष्ट रूप से खिला देखा। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बेल में हर वर्ष फूल तो आते हैं, लेकिन वे इतने सूक्ष्म और अल्पकालिक होते हैं कि सामान्यतः नग्न आंखों से दिखाई नहीं देते। इस दिसंबर में गुच्छेदार और स्पष्ट लाल फूल खिलने से पूरा पेड़ अलग ही दिख रहा है। मामले ...