बिजनौर, दिसम्बर 30 -- डीएम जसजीत कौर ने बीएसए को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में अध्यापकों और अभिभावकों की बैठक करना सुनिश्चित करें और पेरेंट्स को निर्देशित करें कि बच्चों को सर्दी में उचित यूनिफॉर्म में विद्यालय भेजें। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्दी में कोई भी बच्चा बिना स्वेटर और जूते के विद्यालय ना आए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शासन द्वारा अभिभावकों के खातों में धनराशि का अंतरण करें कोई भी पत्र धनराशि से वंचित न रहने पाए। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। डीएम ने पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालयों की मॉनिटरिंग के लिए एक टीम जिसमें ब्लॉक, तहसील के सदस्य के साथ एक टेक्निकल सदस्य भी शामिल हो का गठन करना सुनिश्चित करें। उन्हो...