विकासनगर, दिसम्बर 14 -- विकासनगर, संवाददाता। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली आशा कार्यकर्ताओं सर्दियों में गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने और उन्हें दवा वितरित करने के लिए गांवों में जाने के दौरान ठंड से नहीं ठिठुरना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर आशा कार्यकर्ता को जैकेट और एप्रिन दिया जा रहा है। उप जिला चिकित्सालय में जैकेट की पहली खेप पहुंच चुकी है। इनका सोमवार से वितरण शुरू कर दिया जाएगा। गर्भवती महिलाओं की देखरेख और उन्हें प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचाने के साथ करीब एक साल तक जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं की होती है। विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भी आशा कार्यकर्ता अपनी इस जिम्मेदारी का निर्वहन करती हैं। कई बार भीषण सर्दी, बारिश और बर्फबारी के ...