लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- कृषक समाज इंटर कॉलेज में गुरुवार को निर्धन छात्र-छात्राओं के लिए जैकेट वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्रबंधक एवं पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा मौजूद थे। विद्यालय की कक्षा 6, 7 एवं 8 के निर्धन छात्र-छात्राओं को ठंड से बचाव के लिए जैकेट वितरित की गईं। मुख्य अतिथि रवि प्रकाश वर्मा ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और परिश्रम का महत्व बताते हुए कहा कि समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को सहयोग देना एक सराहनीय और प्रेरणादायक कार्य है। प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज ने कहा कि विद्यालय प्रशासन सदैव छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में कॉलेज के उप मंत्री विनोद चंद्र मिश्र, नारायण लाल वर्मा, उ...