हरदोई, दिसम्बर 14 -- हरपालपुर। क्षेत्र के श्रीमऊ और अरवल गांव में शनिवार को शाम को कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने जरूरतमन्दों को कंबल वितरित किया। कंबल लेने के लिए कई गांवों के काफी संख्या में बुजुर्ग पहुंचे थे। सर्दी में कंबल मिलते ही गरीबों के चेहरे खिल उठे। विधायक रानू ने कहा कि प्रदेश सरकार का सपना है कि गरीबों को उनका हक मिले। कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर रजनीश त्रिपाठी, नायब तहसीलदार राजेश पटेल, मंडल अध्यक्ष कमलेश पाल और अभिराम सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...