नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- ठंड के मौसम में लोग अपने स्टाइल को लेकर काफी ज्यादा सोचते हैं, क्योंकि इस मौसम ठंडे कपड़ों में स्टाइल मेंटेन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में एसथेटिक लुक क्रिएट करने में ओवर साइज्ड हुडी आपकी मदद करेंगे। Myntra पर ओवर साइज्ड हुडी की वैरायटी उपलब्ध है, जिन्हें आप आकर्षक डिस्काउंटेड प्राइस पर आर्डर कर सकती हैं। ऑफिस से लेकर कॉलेज वियर के तौर पर कैरी करने के लिए ये बेस्ट रहेंगे। इतना ही नहीं आउटिंग हो या शॉपिंग, इन्हें अपने अनुसार कभी भी स्टाइल कर सकती हैं। Roadster की ओवरसाइज स्वेटशर्ट का लुक कमाल का है। इस पर बने प्रिंट इसे एस्थेटिक बना रहे हैं। ये longline हुडी पुलओवर स्टाइल में आएगी, जिसे आप किसी भी बॉटम वियर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ऑफिस जाना हो या कॉलेज या फिर कहीं आउटिंग पर जाना हो, ये बिल्कुल परफेक्ट रह...