बिजनौर, दिसम्बर 17 -- सर्दियों के मौसम में बढ़ने वाली आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में नई रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। ठंड, कोहरा और लंबी रातों का फायदा उठाकर सक्रिय होने वाले अराजकतत्वों से निपटने के लिए पुलिस ने ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय कर दिया है। इस पहल के तहत गांव स्तर पर निगरानी व्यवस्था मजबूत की जा रही है, ताकि अपराध पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके। सर्दियों के मौसम में अपराधों की बढ़ती आशंका को देखते हुए पुलिस ने कानून-व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में नई पहल शुरू की है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अराजकतत्वों पर नजर रखने और संदिग्ध गतिविधियों पर समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय कर दिया गया है। सूत्रो के अनुसार सर्दियों के दौरान कोहरे औ...