इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- ओपीडी में अस्थमा और एलर्जी के साथ सांस के आ रहे खूब मरीज फोटो.32. जिला अस्पताल की ओपीडी में लगी मरीजों की लाइन इटावा, संवाददाता। सुबह और शाम की सर्दी बढ़ने के साथ ही जहां बच्चों को निमोनिया सताने लगा है वहीं बुजुर्ग लोग अस्थमा और एलर्जी से परेशान है। अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। रोजाना निमोनिया के एक दर्जन से अधिक बच्चे इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। ओपीडी में दवा देने के साथ ही डाक्टर बच्चों को खानपान के साथ ठंड से बचाने की सलाह भी दे रहे हैं। वैसे तो जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी में सोमवार से बुधवार तक ही मरीजों की ज्यादा भीड़ रहती थी लेकिन जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगी है। शुक्रवार को 970 नए मरीजों ने अपना पर्चा बनवाया जब कि 250 से अधिक पुराने पर्चे...