बागपत, नवम्बर 14 -- जिले में ठंड का असर धीरे धीरे बढ़ने से बच्चे कोल्ड डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। उन्हें उल्टी-दस्त के साथ बुखार की शिकायत है। निजी व सरकारी अस्पतालों में बच्चे चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कराये जा रहे हैं। जिले का तापमान रात के समय कम चल रहा है और दिन के समय धूंप के कारण बढ़ जाता है। इसके अलावा सुबह ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। बीते कुछ दिनों में अस्पताल में सर्दी, खांसी, निमोनिया के मरीज अधिक पहुंच रहे हैं। इनमें बच्चों और बुजुर्गों की संख्या सबसे अधिक है। ठंड सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों को चपेट में ले रही है। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। अस्पतालों में इस समय सबसे ज्यादा मरीजों के रूप में छोटे बच्चे व बुजुर्ग पहुँच रहे है। निजी अस्पतालों में सबसे ज्यादा मरीज आ रहे है। वहीं सरकारी अस्पतालों में भी प्रति...