हाथरस, अक्टूबर 27 -- सर्दी-बुखार की चपेट में आए दो बच्चों की मौत सर्दी-बुखार की चपेट में आए दो बच्चों की मौत - नगला दया में आठ वर्ष का बच्चा और सहपऊ के जटोई में आठ माह का बच्चा था सर्दी-बुखार से परेशान - हालत ज्यादा खराब होने पर दोनों के परिवार के लोग उनके लेकर पहुंचे जिला अस्पताल - यहां पर डॉक्टर ने उनको किया मृत घोषित तो परिवार के लोग शव लेकर चले गए घर हाथरस। सर्दी-बुखार की चपेट में आए दो बच्चों की मौत हो गई। नगला दया में आठ वर्ष का बच्चा और सहपऊ के जटोई में आठ माह का बच्चा सर्दी-बुखार की चपेट में आ गया। हालत ज्यादा खराब होने पर दोनों बच्चों को परिवार के लोग उनको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोग शव लेकर घर चले गए। मथुरा रोड नगला दया निवासी आठ वर्षीय मयंक पुत्र उदमसिंह और सहपऊ के...