कानपुर, जनवरी 15 -- कानपुर में धूप निकलने के बाद भी सुबह शाम व रात में हो रही कडाके की सर्दी व शीतलहर जनलेवा बनी हुआ है। गुरूवार के सर्दी लगने व सीने में दर्द से एक अग्निशमन कर्मी सहित तीन लोगों की जान चली गई। इनके सहित जिले में सर्दी लगने व सीने में दर्द से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। कुसरजापुर गांव के रहने वाले अट्ठावन साल के राम बाबू भेागनीपुर स्थित अग्निशमन विभाग में कार्यरत थे। गुरूवार सुबह ड्यूटी पर आए राम बाबू की सीने में तेज दर्द से हालत बिगड़ गई। परिजनों को जानकारी देकर सहकर्मी उनको गंभीर हालत में सीएचसी पुखरायां लाए। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ. अनूप सचान ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। वहां पहुंचे परिजनों को उनकी मौत की जानकारी हुई तो वहां कोहराम मचगया। पति की मौत से उनकी पत्नी साधना बदहवास हो गईं। जबकि पु...