बदायूं, दिसम्बर 3 -- बदायूं। बढ़ती ठंड ने मूंगफली और गजक के कारोबार को बढ़ा दिया है। शहर में जगह-जगह मूंगफली, गजक और रेवड़ी बेचने वालों की बिक्री में तेज़ी आई है। स्टाल सज गए हैं और रात के समय यहां भीड़ पहुंचती है तो लगता है कि सर्दी ने मूंगफली और गजक में स्वाद दो गुना कर दिया हो। शहर में सर्दी शुरू होते ही जगह-जगह गजक और रेबड़ी के स्टॉल सज गए हैं। इसमें चाहे सुभाष चौक और मम्मन चौक हों या फिर मढ़ई चौक और हलवाई चौक हो, टिकटगंज और लावेला चौक हो, गोपी चौक और मथुरिया द्वार मार्ग हो, महिला अस्पताल मार्ग हो या फिर ओवरब्रिज मार्ग सहित दर्जनों स्थानों पर स्टाल लग गए हैं। शाम के समय सबसे अधिक बिक्री हो रही है। यहां मिठाई की गजट 200 रुपये किलो से लेकर 350 रुपये किलो तक बिक्री हो रही है। वहीं चीनी की गजक 250 रुपये किलो से लेकर 400 रुपये किलो तक बिक ...