गाज़ियाबाद, दिसम्बर 22 -- गाजियाबाद, संवाददाता। सर्दी और प्रदूषण के बढ़ने से बच्चों की सेहत बिगड़ रही है। बच्चों को सांस लेने में भी समस्या हो रही है। एमएमजी अस्पताल और संयुक्त अस्पताल में रोजाना 100 से ज्यादा बच्चे ओपीडी में पहुंच रहे हैं। रोजाना पांच से सात निमोनिया से पीड़ित गंभीर बच्चों को भर्ती किया जा रहा है। डॉक्टरों की मानें तो सर्दी में कमजोर इम्यूनिटी वाले बच्चों को निमोनिया का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। एमएमजी अस्पताल में सोमवार को 2365 मरीजों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 433 बच्चों को परिजन बाल रोग विभाग में लेकर पहुंचे। इसी तरह संयुक्त जिला अस्पताल में 1012 मरीजों ने पंजीकरण कराया। इनमें 156 बच्चे शामिल रहे। अस्पताल के पीडियाट्रिक डॉ. एमएल अग्रवाल ने बताया कि ओपीडी में बुखार और खांसी के मरीजों के साथ सांस लेने में तकलीफ, सीने मे...