कन्नौज, दिसम्बर 28 -- कन्नौज। जिले में ठंड बढ़ते ही मरीजों की भीड़ में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। ठंडी हवा और गिरते तापमान के कारण सर्दी-जुकाम, खांसी, गले में खराश, सिरदर्द, बदन दर्द और सांस संबंधी रोगों के मरीज अधिक संख्या में स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। साथ ही सर्दी बढ़ने के साथ लोगाें की सेहत बिगड़ने लगी है।जिले के सभी 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं 03 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी आरोग्य स्वास्थ्य मेला डॉ. जितेंद्र कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आने वाले रोगियो...