लखनऊ, नवम्बर 8 -- रैन बसेरों में हीटर, रजाई, कंबल की व्यवस्था करने के आदेश नगर आयुक्त ने वर्चुअल माध्यम से की समीक्षा बैठक लखनऊ, प्रमुख संवाददाता रात का तापमान गिरने के साथ सर्दी ने अचानक दस्तक दी है। शनिवार को नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जोन-8 कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से सभी अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारियों, जोनल सेनेटरी अधिकारियों और अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में शहर के स्थाई एवं अस्थायी शेल्टर होम को पूरी तरह से सक्रिय और सक्षम बनाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में स्थापित सभी स्थायी और अस्थायी शेल्टर होम की तुरंत समीक्षा की जाए। प्रत्येक रैन बसेरों की स्थिति, उपलब्ध संसाधन और आवश्यक सामग्री की सूची तैयार कर उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश कि रैन बसेरे का संचाल...