बदायूं, दिसम्बर 1 -- बदायूं, संवाददाता। सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सर्दी बढ़ते ही लोग इंतजाम करने लगे हैं। सर्दी कितना लोगों को सता रही है ऐसा नजारा साप्ताहिक बाजार में देखने को मिला है। साप्ताहिक बाजार में खरीदारों की भीड़ रही। रविवार को शहर के गांधी ग्राउंड में साप्ताहिक बाजार संडे बाजार लगाई गई। सुबह आठ बजे से ही दुकानदारों ने दुकानें सजा लीं और फिर खरीदारी का दौर शुरू हुआ जो शाम को छह बजे तक चला है। साप्ताहिक बाजार में बदायूं के अलावा, ककराला, उसावां, दातागंज, बिल्सी, उझानी, आंवला, कलान, बरेली, संभल, चंदौसी, कासगंज, एटा के दुकानदार पहुंचे। साप्ताहिक बाजार मे पहनने को गर्म कपड़े खरीदे तो वहीं स्वेटर, जर्सी की ज्यादा खरीदारी हुई है। वहीं घरेलू सामान और श्रृंगार का सामान भी बिका है। दुकानदारों के अनुसार अच्छा बाजार रहा है। घरेलू सा...