बहराइच, दिसम्बर 4 -- बहराइच, संवाददाता। ठंड बढ़ने के साथ ही निमोनिया व कोल्ड डायरिया के मरीज बढ़े हैं। इन बच्चों की उम्र पांच वर्ष से कम है। चिकित्सक अभिभावकों को तत्काल उपचार के साथ विशेष सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि तापमान में अचानक गिरावट आने से दिक्कत हुई है। गुरुवार को चार बच्चे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए हैं। इन्हें निमोनिया व कोल्ड डायरिया की शिकायत है। मेडिकल कॉलेज का पीआईसीयू गंभीर बच्चों से भरा हुआ है। वहीं ओपीडी में दोपहर बीमार बच्चों की भीड़ देखी गई। इसके अलावा दवा काउंटर, पर्चा काउंटर, पैथालॉजी में भीड़ रही। डॉक्टर मरीजों को परामर्श देते रहे। डॉक्टरों की सलाह है कि मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव को हल्के में न लें, श्वसन संक्रमण को नजर अंदाज न करें। शुरुआती लक्षणों पर ही इलाज कराने से निमोनिया जैसी...